School Holiday: उत्तर प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई पर भी गहरा असर डाला है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारियों (DM) ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कुछ जिलों में 8वीं, 11वीं और 12वीं तक की कक्षाएं बंद की गई हैं, वहीं कई स्थानों पर ऑनलाइन क्लास की छूट दी गई है.
वाराणसी में 8वीं तक स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद
वाराणसी में डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने स्पष्ट किया है कि जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शनिवार को भी बंद रहेंगे. गुरुवार को ही आदेश जारी किया गया था कि कक्षा 9 और 11 की भौतिक कक्षाएं 10 जनवरी तक स्थगित रहेंगी. स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं.
गोरखपुर में DM का आदेश: 10 जनवरी तक अवकाश
गोरखपुर में भी डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार, सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी को अवकाश रहेगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा.
मथुरा और प्रयागराज में बढ़ी छुट्टियां
मथुरा में कक्षा 12 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. वहीं, प्रयागराज में कक्षा आठ तक के स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए थे
लखनऊ में 8वीं तक की कक्षाएं बंद, 9वीं से 12वीं तक बदला टाइम
राजधानी लखनऊ में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 से शाम 3 बजे तक संचालित होंगी. यह आदेश यूपी बोर्ड, CBSE, CISCE समेत सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा. स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कक्षाएं संचालित करते समय बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएं.
औरैया और सीतापुर में अलग-अलग तारीख तक स्कूल बंद
औरैया में कक्षा आठ तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश है. वहीं सीतापुर में यह अवकाश 10 जनवरी तक लागू किया गया है.
आगरा, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में 12वीं तक छुट्टियां
आगरा में सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इसी तरह, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में भी 12वीं तक के स्कूलों में पहले से ही छुट्टी घोषित की जा चुकी है.
झांसी और कानपुर नगर में भी कक्षा आठ तक अवकाश
झांसी में डीएम के निर्देश के बाद बीएसए विपुल शिवसागर ने आदेश जारी किया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. कानपुर नगर में भी नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश डीएम द्वारा जारी किया गया है.
वाराणसी में 9वीं और 11वीं की भौतिक कक्षाएं स्थगित
वाराणसी में गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9 और 11 की भौतिक कक्षाएं 10 जनवरी तक नहीं चलेंगी. डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी बोर्ड के स्कूल इस आदेश का पालन करेंगे. स्कूल चाहें तो अपनी सुविधा से ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं.
स्कूलों को सर्दी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश
कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि ठंड से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएं. बच्चों को खुले में कतई न बैठने दिया जाए और स्कूल परिसर को मौसम के अनुकूल बनाया जाए
पूरे राज्य में बढ़ रही है ठंड की मार
प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है और सुबह के समय घना कोहरा बना हुआ है. IMD (भारतीय मौसम विभाग) की चेतावनी के बाद ये आदेश तेजी से लागू किए जा रहे हैं ताकि बच्चों को बीमारियों और जोखिम से बचाया जा सके.






